Delhi Air Pollution Environment Minister Gopal Rai Letter To Bhupendra Yadav Narendra Singh Tomar

Date:


Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम में पराली से होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या आम है. ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार (20 सितंबर) को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर संबंधित राज्यों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक करने के लिए पत्र लिखा है. गोपाल राय ने पराली से प्रदूषण के बढ़ने वाले खतरे से दिल्लीवासियों को बचाने के लिए योजना बनाने और उसके कार्यान्यवन को लेकर केंद्रीय मंत्री से समीक्षा बैठक करने का अनुरोध किया है. 

बीते तीन अगस्त को पराली जलाए जाने को लेकर एनसीआर के राज्यों के संबंधित मंत्रियों की बैठक हुई थी. फिर भी पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही है इसलिए सभी संबंधित राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करने की आवश्यकता है. पत्र के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर ठंड के मौसम में प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ जाती है. सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने के बहुत से कारण हैं. इसमें पराली जलाना, पटाखे, वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण आदि शामिल है. इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार इस बार 15 प्वाइंट्स पर आधारित विंटर एक्शन प्लान तैयार कर रही है. 

दिल्ली सरकार के विंटर एक्शन प्लान में क्या है शामिल
15 फोकस प्वाइंट्स में मुख्यतः हॉट स्पॉट, पराली, धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, खुले में कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वार रूम, ग्रीन एप, रियल टाइम अपोरशमेंट स्टडी, ई-वेस्ट ईको पार्क, हरित क्षेत्र को बढ़ाना/वृक्षारोपण, अर्बन फार्मिग, जन भागीदारी को बढ़ावा, पटाखे जलाने पर रोक, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद जैसे मुद्दे शामिल है. साथ ही सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान को लेकर 15 फोकस प्वाइंट्स पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके तहत पर्यावरण विभाग विंटर एक्शन प्लान की संयुक्त कार्ययोजना तैयार करेगा. 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सरकार दिल्ली के अंदर पूरी गंभीरता के साथ प्रदूषण के खिलाफ काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी, लेकिन सर्दियों के मौसम में दिल्ली में होने वाली प्रदूषण की जो समस्या है, उसका निपटान बिना संयुक्त अभियान के करना कठिन है. 

गोपाल राय ने आगे कहा, ऐसे में हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस साल के विंटर एक्शन प्लान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिल्ली सरकार का सहयोग करे. हमने पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि पराली पर सभी सम्बन्धित राज्यों के साथ जल्द से जल्द समीक्षा बैठक करें. हम चाहेंगे कि केंद्र सरकार हमारा सहयोग करे, ताकि सर्दियों में वायु प्रदूषण के खतरे से दिल्ली को बचाने के लिए हम सार्थक कार्ययोजना बना सकें और उसे कार्यान्वित कर सकें. 

यह भी पढ़ें:-

Exclusive: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के खिलाफ उगला जहर, abp न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत 


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related