CBI Registered FIR Against ED Assistant Director Pawan Khatri For Taking Bribe From Amandeep Dhall Accused In Delhi Excise Policy Case

Date:


Delhi Excise Policy Case: सीबीआई ने सोमवार (28 अगस्त) को दिल्ली शराब घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने ईडी के सहायक निदेशक पवन खत्री (Pawan Khatri) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ये केस दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी शराब व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल (Amandeep Dhall) से कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये लेने के लिए दर्ज किया गया है. इन दोनों के साथ, सीबीआई ने एयर इंडिया के सहायक महाप्रबंधक दीपक सांगवान, क्लेरिज होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के सीईओ विक्रमादित्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और दो अन्य- ईडी में यूडीसी नितेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह को भी नामजद किया है. 

ईडी की शिकायत पर की कार्रवाई

सीबीआई की कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक शिकायत पर शुरू की गई थी, जिसने दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी केस की जांच के दौरान पाया कि मामले के आरोपी अमनदीप ढल और उनके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने 5 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. 

प्रवीण वत्स ने क्या कुछ बताया?

अधिकारियों ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण वत्स को ईडी जांच में मदद की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वत्स ने ईडी को बताया कि सांगवान ने उन्हें दिसंबर 2022 में पवन खत्री से मिलवाया था. 

ईडी की जांच के आधार पर केस दर्ज

प्रवीण वत्स ने कहा कि उन्होंने आरोपियों की सूची से ढल का नाम हटाने के लिए दिसंबर 2022 में वसंत विहार में आईटीसी होटल के पीछे एक पार्किंग स्थल पर सांगवान और खत्री को 50 लाख रुपये का एडवांस भुगतान किया था. अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने अपनी जांच सीबीआई को भेजी दी जिसके आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया. 

ये भी पढ़ें- 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- विदेश मंत्री लेंगे G20 सम्मेलन में हिस्सा


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related