Cyclone Biparjoy Update: ‘बिपरजॉय’ ‘बेहद गंभीर चक्रवात’ के रूप में तब्दील हो चुका है. मुबंई और गुजरात के कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है. कच्छ, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इस चक्रवात का असर रेलवे में भी देखने को मिल रहा है. चक्रवात के मद्देनजर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.
पश्चिम रेलवे ने शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया और अगले तीन दिनों में कई ट्रेनों को रद्द करने पर विचार कर रहा है. इसी तरह, उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने कुछ ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है, क्योंकि ‘बिपारजॉय’ के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है, अधिकारियों ने सोमवार (12 जून) को इस बात की जानकारी दी थी.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जून, 2023 को ओखा-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 16505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जून, 2023 को गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रही.
- 14321 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस 14 जून को पालनपुर स्टेशन पर समाप्त होगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 14311 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस 13 जून को पालनपुर स्टेशन पर समाप्त होगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
डेस्टिनेशन से पहले शुरू होने वाली ट्रेनें
- 14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस 13 जून को चांदलोडिया स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी. यह ट्रेन चांदलोडिया-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रही.
- 14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस 15 जून को अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारंभ करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 14322 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस 14 जून को पालनपुर स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 12477 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून को यात्रा शुरू करते हुए राजकोट स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें:
Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से पहले शुरू हुई तेज बारिश, 30 हजार लोग सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए