INDIA Alliance Meeting: मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अकाली दल और आईएनएलडी से विपक्षी गठबंधन में शामिल होने के लिए संपर्क किया है.
मुंबई की बैठक में नीतीश कुमार इन दोनों दलों को इंडिया गठबंधन में साथ लेने का प्रस्ताव रख सकते हैं. आगामी 25 सितंबर को हरियाणा के कैथल में पूर्व उपप्रधानमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के संस्थापक चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाली रैली में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और सुखबीर बादल शामिल होंगे.
ओपी चौटाला और सुखबीर बादल के संपर्क में नीतीश कुमार
नीतीश कुमार लगातार इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला और अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल के संपर्क में हैं. इसके अलावा इंडिया गठबंधन की ओर से बीएसपी से संपर्क किए जाने की चर्चा का कांग्रेस के उच्च सूत्र खंडन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Muzaffarnagar Case: मुजफ्फरनगर स्कूल थप्पड़ कांड में फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर पर क्यों दर्ज हुआ मुकदमा? जानें वजह