यदि आप एक महिला है और ऑनलाइन कैब या ऑटो बुक करके सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. इसे पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन ड्राइव बुक करने के बारे में 100 बार सोचेंगे.
मामला बेंगलुरु का है, जहां पर एक ओला ऑटो ड्राइवर राइड कैंसल करने पर लड़की पर भड़क गया. लड़की दूसरे ऑटो में जाकर बैठी तो वह ड्राइवर सामने आकर खड़ा हो गया और सीट के पास आकर लड़कियों को धमकाने लगा.
ऑटो ड्राइवर ने जब लड़की के साथ बदतमीजी की तो लड़की ने कहा कि वह पुलिस में कंप्लेंट कर देगी, लेकिन इस बात का भी उस ड्राइवर पर कोई असर नहीं पड़ा. उल्टा लड़की को पुलिस स्टेशन ले जाने की जिद करने लगा.
ओला ऑटो ड्राइवर लड़कियों पर इस कदर भड़का कि उसने उन्हें थप्पड़ तक मार दिया. जब लड़की ने ऑटो ड्राइवर से यह कहा कि “आप चिल्ला क्यों रहे हो” तो ड्राइवर ने कहा कि “गैस तेरा बाप देता है क्या”.
लड़की ने कहा कि आपने मुझे थप्पड़ क्यों मारा. उसने पूछा मैं आपसे आप-आप करके बात कर रही हूं पर आप ऐसा कर रहे हैं. वहां मौजूद लोगों ने भी ऑटो ड्राइवर का सपोर्ट किया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि बेंगलुरु जैसी मेट्रो सिटीज में महिला सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं. मात्र एक राइड कैंसिल करने को लेकर ओला ड्राइवर इस कदर भड़क गया कि उसने लड़की पर हाथ उठा दिया.
सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूटने लगा. लोग ओला और बेंगलुरु पुलिस से उस ऑटो चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि यदि कोई राइड कैंसिल करता है तो उसे कैंसिलेशन फीस देनी होती है और ड्राइवर को कंपनी पे करती है, लेकिन ड्राइवर को इस तरह से थप्पड़ मारने का कोई अधिकार नहीं है. यदि आसपास लोग नहीं होते तो वह इससे ज्यादा बहुत कुछ कर सकता था. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि ड्राइवर किसी परेशानी में हो.
Published at : 06 Sep 2024 10:07 AM (IST)