Sheikh Hasina Gift Mangoes To PM Modi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे के रूप में ताजा मौसमी आम भेजे हैं. पिछले साल भी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को आम भेजे थे. इससे पहले सोमवार (12 जून) को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उपहार के रूप में 600 किलोग्राम आम भेजे थे.
ढाका में भारतीय उच्चायोग के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आम दिए हैं. इस साल शेख हसीना की तरफ से भेजे गए आमों में हिमसागर और लंगड़ा सहित आम की कई प्रसिद्ध किस्में शामिल थीं, जो मुख्य रूप से बांग्लादेश के राजशाही क्षेत्र में होती हैं.
ये भी पढ़ें:
ED Raids: एमके स्टालिन के मंत्री के घर पर ईडी का छापा, क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल?