Arvind Kejriwal Targets PM Modi says he Wear suit worth 10 lakhs fly in plane worth 8400 crores

Date:


Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में झुग्गीवासियों के लिए एक आवास परियोजना का उद्घाटन करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर कई घोटालों का आरोप लगाया. उन्होंने इसे आपदा करार दिया और दावा किया कि आप सरकार खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिस पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि आपदा दिल्ली में नहीं है, यह भाजपा के भीतर है.

केजरीवाल ने कहा कि पहली आपदा यह है कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है और दूसरी यह कि भाजपा के पास कोई कहानी नहीं है. तीसरी यह कि भाजपा के पास दिल्ली चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने पीएम मोदी के शीशमहल वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शीशमहल का बात उस व्यक्ति से उचित नहीं लगता, जिसने अपने लिए 2,700 करोड़ रुपये का घर बनाया, 8,400 करोड़ रुपये के प्लेन में घुमता रहा है और 10 लाख का सूट पहनता है.

‘पांच नहीं 200 साल के लिए था बीजेपी का घोषणापत्र’
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की ओर से झुग्गीवासियों के लिए किए गए वादों को लेकर कहा, “2020 में प्रधानमंत्री ने 2022 तक दिल्ली में सभी के लिए पक्के घर का वादा किया था. आज, 2025 में, उन्होंने केवल 4,700 घर ही सौंपे हैं. दिल्ली में लगभग 4 लाख झुग्गियां हैं और 15 लाख लोगों को घरों की जरूरत है. ऐसा लगता है कि उनका घोषणापत्र पांच नहीं, बल्कि 200 साल के लिए था.”

भाजपा के लिए चुनावी चुनौतियां
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई ठोस विकास कार्यों की लिस्ट नहीं है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपने 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट तक दिल्ली सरकार को गाली दी.यदि भाजपा ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में कुछ किया होता, तो उन्हें इसकी चर्चा करने के लिए तीन घंटे भी कम पड़ते.”

क्यै बोले थे पीएम मोदी?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रैली में आम आदमी पार्टी (आप) पर कई घोटालों का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली में कथित “शराब घोटाला”, “स्कूल घोटाला” और “प्रदूषण घोटाला” को लेकर केजरीवाल की पार्टी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए आपदा है और यहां रह रहे लोगों ने इस आपदा के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने खुद को दिल्ली के झुग्गीवासियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध बताते हुए कहा, “मैं शीशमहल बना सकता था,लेकिन मेरा सपना है कि मेरे देशवासियों को पक्के घर मिलें.”

ये भी पढ़ें : Cafe Owner Punit Khurana Suicide: ‘ये मेरा आखिरी बयान, मेरी पत्नी 10 लाख मांग रही’, फांसी लगाने से पहले पुनीत ने बनाया 54 मिनट का वीडियो, जानें क्या है उसमें


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related