Madhya Pradesh Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीनों राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार (13 जून) को कहा कि हम मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इन तीनों राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले आप का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज हमारी पार्टी में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव शामिल हुए हैं. वे तीन बार विधायक और दो बार मंत्री रहे हैं. इस बारे में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अखंड प्रताप सिंह यादव टीकमगढ़ से विधायक रहे हैं. इनके पिताजी स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. आपातकाल के विरुद्ध आंदोलन से निकले हैं और जनता पार्टी से जुड़े रहे.
अखंड प्रताप सिंह यादव आप में शामिल
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के परिवार में इनका स्वागत करता हूं. इस दौरान अखंड प्रताप सिंह यादव ने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल ने गरिमामई तरीके से मुझे आप से जोड़ा है. मैं सदैव आम आदमी ही रहा हूं. मैंने जब जब चुनाव लड़ा, हर बार विपक्षी दल से चुनाव लड़ा और हर बार मेरी जीत के बाद सत्ता बदली.
“सतपुड़ा भवन में भ्रष्टाचार छिपाने के लिए आग लगाई”
यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी चुनाव जीतेगी. इतना ही नहीं, 2024 में अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में चोर-चोर मौसेरे भाइयों की सरकार है, उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने सतपुड़ा भवन की आग पर कहा कि आग केवल भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए लगाई गई है. उन्हें डर है कि सरकार जाएगी तो उनके भ्रष्टाचार सामने आएंगे. बीजेपी और कांग्रेस समझ गई है कि एमपी में केजरीवाल की सत्ता आ गई तो वो दोनों टिक नहीं पाएंगे, इसलिए सब कुछ जलाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Politics: शिंदे गुट के 5 मंत्रियों की महाराष्ट्र कैबिनेट से होगी छुट्टी? मुख्यमंत्री के सामने खड़ी हुई मुश्किल