Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार (10 अक्तूबर 2024) को घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस का कोई नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ शब्द कह सकता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे बाला साहेब का अपमान करने वालों का साथ दे रहे हैं.
‘कांग्रेस नेताओं ने बालासाहेब का अपमान किया है’
गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे की विरासत का लगातार अपमान किया है. उन्होंने कहा, “मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वह वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा. अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता की लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं.”
‘बीजेपी का संकल्प पत्थर की लकीर’
बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्थर की लकीर है. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है, हम अपने संकल्प पूरे करते हैं. कांग्रेस अपने शासन वाले राज्यों में चुनाव पूर्व किए गए वादों से मुकर गई है और महा विकास आघाडी की कोई विश्वसनीयता नहीं है.’’
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूछा, “शरद पवार को महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहिए कि यूपीए सरकार में 10 साल तक मंत्री रहते हुए उन्होंने लोगों के लिए क्या किया.”
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सदियों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करता रहा है. भक्ति आंदोलन महाराष्ट्र से शुरू हुआ, गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी महाराज ने यहीं से शुरू किया, सामाजिक क्रांति भी यहीं से शुरू हुई और महाराष्ट्र के लोगों की आकांक्षाओं की झलक हमारे संकल्प पत्र में दिखती है.”
ये भी पढ़ें : ‘वीर सावरकर के बारे में दो शब्द बोलकर दिखाएं’, राहुल गांधी को अमित शाह ने दी चुनौती