Amit shah Rewari rally slams rahul gandhi congress on reservation Agniveer will job with pension haryana election 2024

Date:


Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी तंग तेज है. एक तरफ जहां कांग्रेस आरक्षण और किसान के मुद्दों पर बीजेपी को घेर रही है तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (27 सितंबर 2024) को रेवाड़ी में रैली कर कांग्रेस को जवाब दिया है.

आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लालच में तुष्टीकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस के जमाने में हरियाणा में हथिनी से थानसेर तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे. राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण हटाने की बात करते हैं.” उन्होंने कहा कि हमने आरक्षण में क्रीमी लेयर को बढ़ाया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “ये (राहुल गांधी) हम पर आरोप लगाते थे कि हम आरक्षण समाप्त करने वाले हैं और ​अमेरिका जाकर अंग्रेजी में बोलकर आए कि आरक्षण समाप्त कर देंगे. राहुल गांधी आप आरक्षण कैसे समाप्त कर दोगे, सरकार हमारी है और मैं कह देता हूं कि जब तक संसद में बीजेपी का एक भी सांसद है, तब तक आप आरक्षण समाप्त नहीं कर सकते हैं.”

‘हर अग्निवीर को देंगे पेंशन वाली नौकरी’

गृह मंत्री ने कहा, “हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी सेना का सम्मान नहीं करती है. कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था.” उन्होने आरोप लगाया, “हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, कट, कमीशन और करप्शन से चलती थी. डीलर, दलाल और दामादों का राज चलता था. बीजेपी सरकार में न डीलर बचे न ही दलाल बचे, दामाद का तो सवाल ही नहीं है.”

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी को अभी किसी एनजीओ ने पकड़ा दिया है कि MSP बोलने से वोट मिल जाएंगे. खरीफ और रबी की फसल कौन सी है, क्या आपको (राहुल गांधी) मालूम है. पूरे देशभर में कांग्रेस की जो सरकारें चल रही हैं, वे MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें. हरियाणा की बीजेपी सरकार किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीद रही है. हरियाणा में कांग्रेस के नेता एक बार बता दें कि देश में आपकी कौन सी सरकार MSP पर 24 फसल खरीदती है?”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा, “कर्नाटक और तेलंगाना में आपकी सरकार है, MSP पर कितनी फसलें खरीदते हैं, बताइए जरा… भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार को किसान 2 रुपये मुआवजे वाली सरकार कहते थे, क्योंकि आपके समय में बर्बाद फसल के लिए 2-2 रुपये के चेक भेजे जाते थे.”

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम का हत्यारा जगतार सिंह हवारा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली की जगह पंजाब जेल भेजने की मांग


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related