Ajit Pawar Group Elected Sameer Bhujbal As New Mumbai President

Date:


Sameer Bhujbal Elected New NCP Mumbai President: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टूटने के बाद शरद गुट और अजीत पवार गुट के बीच पार्टी की कमान को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच अजीत पवार गुट ने दिग्गज नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल को मुंबई का एनसीपी अध्यक्ष चुना है. वह महाराष्ट्र के नासिक से सांसद रहे चुके हैं. पूर्व सांसद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट भी हो चुके हैं.

इससे पहले एनसीपी (अजीत पवार गुट)) के राज्य अध्यक्ष सुनील तटकरे ने एबीपी माझा से कहा था, “हम बैठक कर रहे हैं और जल्द ही नए मुंबई अध्यक्ष की घोषणा करेंगे. हम समीर भुजबल को नई जिम्मेदारी देंगे.”

संगठनात्मक निर्माण का अनुभव
उनका मानना है कि समीर भुजबल को संगठनात्मक निर्माण का अनुभव है. इसके अलावा छगन भुजबल मुंबई क्षेत्र के प्रभारी हैं, इसलिए उन्हें मुंबई में संगठन से जुड़े फैसले लेने में कोई समस्या नहीं होगी. समीर भुजबल मुंबई एनसीपी में गुटबाजी को तोड़ने की क्षमता भी रखते हैं.

शिवाजीराव नलावडे के नाम पर नहीं बनी बात
गौरतलब है कि इस पद के लिए शिवाजीराव नलावडे और पूर्व सांसद समीर भुजबल के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन शिवाजीराव नलावडे के नाम का पुरजोर विरोध किया गया, जिसके बाद माना जा रहा था कि यह पद समीर भुजबल को ही दिया जाएगा.  

नवाब मलिक के पास था पद
सचिन अहीर के 2019 में NCP छोड़ने और शिवसेना में शामिल होने के बाद 5 अगस्त 2019 को नवाब मलिक को NCP का मुंबई अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वह फरवरी 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक जेल चले गए. इस बीच पार्टी टूट गई.

यह भी पढ़ें- MP Election: मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव ने फूंका चुनावी बिगुल, ‘हमसे पूछेंगे कि इंडिया गठबंधन में शामिल हैं, फिर भी…’


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related