AIMIM Chief Asaduddin Reaction On Nuh VHP Shobha Yatra Brij Mandal Yatra

Date:


Braj Mandal Jalabhishek Yatra: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) शोभायात्रा को पूरा करने का फैसला करते हुए इसकी तैयारियां कर रहा है. मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला किया. 

उन्होंने कहा, “हरियाणा की बीजेपी सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर वीएचपी शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है. नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा. अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी ‘परिषद’ और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती.

उन्होंने आगे कहा, “लग रहा है कि ये बीजेपी के प्यादे नहीं है बल्कि बीजेपी इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है. अगर नूह में फिर से हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ हरियाणा की बीजेपी सरकार होगी. अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे.”

वीएचपी ने यात्रा को लेकर क्या कहा?

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “सावन महीने के आखिरी सोमवार को साधुओं के आशीर्वाद से हम जलाभिषेक कर रहे हैं. हम लोग अधूरी यात्रा को पूरा करेंगे. समाज के साथ वीएचपी खड़ी है. हमारे नेता नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं जहां पर हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि भी उनके साथ होंगे. सरकार और जी-20 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इस यात्रा का प्रतीकात्मक रूप से पूरा किया जाएगा.”

हरियाणा प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

बृज मंडल यात्रा की हरियाणा प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है. एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने कहा, “हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या ग्रुप मूवमेंट के लिए मना कर दिया है. इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं. जांच चल रही है. 250 से ज्यादा आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.”

उन्होंने आगे कहा, “चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है. जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे.”

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: ‘अधूरी शोभा यात्रा को पूरा करेगा विश्व हिंदू परिषद’, नूंह में तनाव के बीच बोले VHP नेता विनोद बंसल


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related