ABP Shikhar Sammelan Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कोई भी माई का लाल भारत की प्रतिष्ठा या उसकी आन-बान-शान पर सवालिया निशान नहीं खड़ा कर सकता है. एबीपी न्यूज के शिखर सम्मलेन में शामिल होने आए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं, बल्कि ताकतवर हो चुका है. राजनाथ सिंह से सवाल किया गया था कि क्या भारत ने चीन की जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं.
रक्षा मंत्री राजनाथ ने चीन के जमीन कब्जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “1962 के बाद से भारत-चीन के बीच क्या स्थिति रही है, इस बात को हर कोई अच्छी तरह से जानता है. रणनीतिक मामलों का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया जाता है. मगर मैं आपके चैनल के माध्यम से देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत की प्रतिष्ठा पर और भारत की आन-बान-शान पर कोई माई का लाल प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता है और न ही भारत को चुनौती दे सकता है.”
‘भारत पराजित नहीं हुआ है’- राजनाथ सिंह
राजनाथ ने आगे कहा, “भारत अब कमजोर नहीं रहा है, वो ताकतवर हो चुका है. हालांकि, मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि जिस तरह से हमारे जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है.” उन्होंने कहा, “अभी दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी चल रही है. कुछ प्वाइंट्स पर संघर्ष के समय वो आगे आ जाते हैं और कुछ पर हम. मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि भारत पराजित नहीं हुआ है.”
विपक्ष को लेकर क्यों नाराज हैं रक्षा मंत्री?
शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए रक्षा मंत्री ने विपक्ष के जरिए सेना के पराक्रम पर उठाए जाने वाले सवालों को लेकर भी दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा, “मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ होती है, जब विपक्ष सेना के जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाता है. हमारे नेताओं ने कभी 1962 को लेकर कांग्रेस पर आरोप नहीं लगाया. मेरी तरफ से भी ऐसा नहीं किया गया है. सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा सरकार के साथ रहे हैं.”