AAP Goa Vice President Pratima Countinho Resigned The Next Day She Was Appointed On The Post Know The Reas

Date:


Goa AAP Leader Pratima Countinho Resigned: आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई में फेरबदल के एक दिन बाद ही इस्तीफा हो गया है. पार्टी की ओर से नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्रतिमा कोतिन्हो ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने इसके लिए “निजी और पेशेवर कारण” का हवाला दिया है. मंगलवार (26 सितंबर) को आम आदमी पार्टी ने गोवा की नई इकाई की घोषणा की थी. इसमें प्रतिमा को उपाध्यक्ष बनाने की जानकारी दी गई थी. बुधवार (27 सितंबर) को कोतिन्हो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को संबोधित इस्तीफा में कोतिन्हो ने कहा कि उन्होंने जल्दबाजी में नहीं बल्कि अपने निजी व पेशवर लक्ष्यों पर सावधानीपूर्वक विचार करके यह निर्णय लिया है. इस्तीफे में उन्होंने कहा कि यह उनके लिए नए रास्ते और नयी मंजिल तलाशने का समय है.

क्यों दिया इस्तीफा 

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह निर्णय मेरी दीर्घकालिक आकांक्षाओं और प्रगति के अनुरूप है. मैं एक निडर महिला हूं और मैं गोवा व गोवावासियों की बड़े पैमाने पर मदद करने के लिए अपने तरीके से काम करती हूं. फिलहाल यही मेरी प्राथमिकता है.”

इंडियन एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में कोतिन्हो ने कहा है कि वह पिछले 10 सालों से गोवा की जनता के लिए काम करती रही हैं. इसका उनका अपना तरीका है और वह इसके लिए किसी पार्टी की टैग की जरूरत महसूस नहीं करती हैं.

प्रतिमा के इस्तीफा से चकित हैं आप नेता

प्रतिमा के अचानक इस तरह से इस्तीफा से गोवा की आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमित पालेकर ने आश्चर्य जाहिर किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा, “कोतिन्हो के फैसले से आश्चर्यचकित हूं.” उन्होंने बताया, “दरअसल, प्रतिमा ने कल रात (मंगलवार) मुझे फोन करके राज्य की नई टीम (पार्टी) में अपनी नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया था.”

पार्टी में तकरार के बारे में पूछे जाने पर पोलेकर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आपको बता दें कि कोतिन्हो 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुई थीं.

 ये भी पढ़ें:Liquor Price List: गोवा में सबसे सस्ती तो किस राज्य में है सबसे महंगी शराब, देना पड़ता है कितना टैक्स, जानें


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related