75th Constitution Day Celebrations Live Updates president Droupadi Murmu speech jagdeep dhankhar narendra modi om birla

Date:


75th Constitution Day Celebrations Live Updates: भारत का संविधान दिवस, जिसे संविधान दिवस के रूप में भी जाना जाता है, हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. यह 1949 में संविधान सभा की ओर से भारतीय संविधान को अपनाने का प्रतीक है. वैसे तो हर साल 26 नवंबर के दिन इसे सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन इस बार का संविधान दिवस बेहद खास है. दरअसल, यह 75वां साल है और केंद्र सरकार इसे बड़े स्तर पर सेलिब्रेट कर रही है.

इसी कड़ी में आज (26 नवंबर 2024) संसद में इस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी. इस दौरान एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. कुछ किताबों का विमोचन होगा। इसके साथ ही संविधान के संस्कृत और मैथिली संस्करण का संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में विमोचन किया जाएगा।

कहां होगा कार्यक्रम?

संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान दिवस का कार्यक्रम संविधान सदन यानी पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे. इस मौके पर भारतीय संविधान की महिमा, इसके निर्माण और ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाते हुए एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी.

कौन कौन रहेगा मौजूद?

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक इस कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य, दिल्ली स्थित मिशनों के प्रमुख और अन्य कई लोग मौजूद रहेंगे.

कौन कौन सी किताबों का होगा विमोचन?

इस खास मौके पर दो किताबों का विमोचन होना है. इसमें पहली किताब है ‘भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक’. इसके अलावा ‘भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा’ शीर्षक से प्रकाशित दूसरी किताब का भी विमोचन होगा. किताब के विमोचन के बाद संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान का विमोचन भी होगा. 

ये भी पढ़ें

IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 639 करोड़, पंत रहे सबसे महंगे, 13 साल का खिलाड़ी भी बना करोड़पति


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related