29.1 C
Delhi
Saturday, September 23, 2023

28 August Big Events Pm Modi Rojgar Mela Nuh Procession Fodder Scam Sri Krishna Janmabhoomi Mathura Amit Shah Meeting


28 August Big Events: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार (28 अगस्त) को रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. वहीं, हरियाणा के नूंह में अनुमति न मिलने के बाद भी हिंदू संगठनों की आज फिर ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने की तैयारी है. 31 जुलाई को इसी यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे. इसके अलावा रांची की सीबीआई कोर्ट चारा घोटाला मामले में आज फैसला सुनाएगी. जापान आज चंद्रमा के लिए अपना अभियान लॉन्च करेगा, जो अगले 4 से 6 महीने में चांद पर पहुंचेगा. आइए एक नजर डालते हैं आज होने वाले प्रमुख घटनाक्रमों पर…

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले के तहत सुबह 10:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्त व्यक्तियों को संबोधित भी करेंगे. 

नूंह (हरियाणा)- हरियाणा के नूंह में आज विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने सर्व हिंदू समाज के बैनर तले ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा का आह्वान किया है. 31 जुलाई को हिंसा की वजह से जो यात्रा अधूरी रह गई थी, आज उसी यात्रा को पूरा करने का ऐलान वीएचपी ने किया है. हालांकि, नूंह जिला प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नहीं दी है. मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए नूंह जिले में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट पर भी पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा धारा 144 भी लगाई गई है. आज नूंह जिले में स्कूल, कॉलेज, बैंक भी बंद रहेंगे. यात्रा की कुल दूरी तकरीबन 80 किमी है. वीएचपी की ओर से कहा गया है कि यात्रा में केवल मेवात क्षेत्र के ही लोग मौजूद रहेंगे. साथ ही कोई हथियार यात्रा में नहीं होगा.

गांधीनगर (गुजरात)- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज सोमवार को गांधीनगर में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र राज्य और दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव केन्द्र शासित प्रदेश शामिल हैं. यह बैठक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन अंतर राज्य परिषद सचिवालय द्वारा गुजरात सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है. पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री और संघ राज्य क्षेत्र के प्रशासक के साथ साथ, प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे. 

दिल्ली- केंद्र सरकार ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को लागू करने के लिए सोमवार को राज्यों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस योजना का मकसद पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की मदद करना है और इसकी कुल राशि 13,000 करोड़ रुपये है. यह योजना 17 सितंबर को पेश होगी और इसे तीन मंत्रालयों – एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा.

दिल्ली- अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज 11वां दिन है. अब केंद्र सरकार याचिकाकर्ता पक्ष की दलीलों का जवाब दे रही है. पिछली सुनवाई में केंद्र ने कहा था कि अनुच्छेद 370 के स्थायी होने का भ्रम फैलाया जाता था. यह भ्रम दूर हुआ तो जम्मू-कश्मीर के लोगों की दुविधा भी खत्म हो गई है. अब वह दूसरे राज्यों के नागरिकों जैसी सुविधाएं ले रहे हैं.

दिल्ली- मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि के पास रेलवे की जमीन से हटाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. रेलवे का कहना है कि सालों से इस्तेमाल नहीं हो रही रेल लाइन के करीब लोगों ने अवैध मकान बना लिए थे. अब लाइन को आधुनिक कर दोबारा चालू किया जाना है. वहीं, याचिकाकर्ता याकूब का दावा है कि वहां पर लोग 100 साल से भी अधिक समय से बसे हैं. रेलवे ने यह भी बताया है कि उसे जिन मकानों को हटाना था, वह काम पहले ही पूरा हो चुका है.

दिल्ली- सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में होगी सुनवाई. ईडी ने 24 अगस्त को सुपरटेक के प्रमोटर आर के अरोड़ा, उनकी कंपनी और 8 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. लगभग 100 पेज की चार्जशीट में ईडी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के लिए अरोड़ा पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

दिल्ली- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई. पिछली सुनवाई में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंसिंग के एरिए कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट ने गजेंद्र शेखावत के वकील को मामले से जुड़े दस्तेवेज़ों को अशोक गहलोत के वकीलों को देने का निर्देश दिया था.

रांची- चारा घोटाला में 29 साल बाद आज 124 आरोपियों के खिलाफ CBI कोर्ट का फैसला आयेगा. आरोपियों में 8 ट्रेजरी अफसर, 29 पशु चिकित्सक, 86 आपूर्तिकर्ता शामिल हैं. इसी चारा घोटाला के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सजा काट रहे हैं, जो फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से बेल पर बाहर हैं.

जयपुर- कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के नेतृत्व में राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी आज 28 से 31 अगस्त तक राजस्थान के चार दिन के दौरे पर रहेगी. कमेटी के सदस्य सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे. कमेटी के सदस्य पहले तीन दिन जयपुर और फिर आखिर में उदयपुर में विधानसभा चुनाव दावेदारों से मिलेंगे.

प्रयागराज- वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. ज्ञानवापी के विवादित परिसर को आदि विश्वेश्वर का स्थान बताकर उसे हिंदुओं को सौंपे जाने और वहां पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग को लेकर वाराणसी की अदालत में दाखिल मुकदमे से जुड़ी याचिकाओं पर चीफ जस्टिस कोर्ट सुनवाई करेगी. वाराणसी की अदालत में यह मुकदमा 1991 में दाखिल किया गया था. हाईकोर्ट को यह तय करना है कि 32 साल पहले दाखिल मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं. इस मामले में दो बार सुनवाई पूरी होने के बाद जजमेंट रिजर्व हो चुका है, लेकिन अदालत अब इस मामले में फिर से सुनवाई करेगी. इसके अलावा एएसआई के सर्वेक्षण से जुड़ी याचिकाएं भी हैं. सभी याचिकाएं मुस्लिम पक्ष ने दाखिल की हैं.

प्रयागराज- यूपी की चर्चित महिला एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले की जांच के लिए गठित की गई यूपी सरकार की एसआईटी आज प्रयागराज में सुनवाई करेगी. प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में गठित तीन सदस्यीय एसआईटी के सामने कल ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य को पेश होना है। आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार के जो गंभीर आरोप लगाए थे उसे बारे में उन्हें कमेटी को सबूत पेश करने होंगे और साथ ही अपना बयान दर्ज कराना होगा.

मुंबई- फ़िल्म  निर्माता अमित जानी आज दोपहर 3 बजे मुंबई के जुहू इलाके में “सन एंड सैंड” होटल में अपनी दो फिल्मों ‘कराची टू नोएडा’ और ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ का पोस्टर जारी करेंगे. ‘कराची टू नोएडा’ फ़िल्म सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसका विरोध राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने किया है. ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित फिल्म है.

जापान- जापान आज चंद्रमा के लिए अपना अभियान “मून स्नाइपर” लॉन्च करेगा. लॉन्च भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5.56 बजे होगा. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) के मुताबिक अभियान के तहत रॉकेट चार से छह महीने में लैंडर को चांद की सतह पर पहुंचाएगा. लैंडर के अलावा एक एक्स-रे इमेजिंग सैटेलाइट भी भेजी जाएगी, जो कि ब्रह्मांड के क्रमिक विकास की छानबीन करेगी. इससे पहले नवंबर 2022 में चंद्रमा पर लैंडर उतारने की जापान की कोशिश नाकाम रही थी. ओमोतेनाशी नाम के उस लूनर प्रोब से संपर्क टूट गया था. अभियान को दूसरा झटका जुलाई में लगा, जब नई लॉन्चिंग के लिए आजमाया जा रहा एक नए तरीके का रॉकेट जांच के दौरान फट गया.

यह भी पढ़ें

Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, सेना से लेकर नेताओं ने बताया क्यों ये पल है खास?


Nilesh Desai
Nilesh Desaihttps://www.TheNileshDesai.com
The Hindu Patrika is founded in 2016 by Mr. Nilesh Desai. This website is providing news and information mainly related to Hinduism. We appreciate if you send News, information or suggestion.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

796FansLike
1,191FollowersFollow
124SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -