Waqf Amendment Bill Latest News: वफ्फ संशोधन बिल को लेकर गुरुवार (19 सितंबर 2024) को हुई संयुक्त संसदीय समिति की 5वीं बैठक में काफी हंगामा हुआ. संसदीय समिति की इस बैठक में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसमें गृह मंत्री अमित शाह के वक्फ को लेकर दिए बयान पर संजय सिंह और ओवैसी ने सवाल खड़े किए. वक्फ संशोधन बिल के समर्थन वाले सांसदो और संजय सिंह के बीच जमकर बहस हुई. खासकर महाराष्ट्र की सासंद मेघाताई कुलकर्णी और संजय सिंह में ज्यादा ही बहस देखने को मिली.