दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने दोनों के खिलाफ मानहानि मामले में निचली अदालत में जारी सुनवाई पर रोक लगा दी है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कड़ी टिप्पणी की. बेंच ने कहा, हमें देखना होगा कि मानहानि क्या है और इस तरह के राजनीतिक बयानों की लक्ष्मण रेखा क्या है?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि संविधान लोगों को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता देता है. लेकिन राजनीतिक बयानों की भी एक मर्यादा रेखा होनी चाहिए. राजनीतिक बयानों के लिए आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करने की सीमा ऊंची रखनी जरूरी है.