HMPV Virus Update: दुनिया भर में HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी तीन संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया पर #Lockdown भी ट्रेंड कर रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि ये वायरस कोई नया वायरस नहीं है और इससे परेशान होने की कोई बात नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हेल्थ एक्सपर्ट ने स्पष्ट किया है की ये वायरस नया नहीं है, इसकी पहचान 2001 में हुई थी. ये विशेष रूप से सर्दी और बसंत के शुरूआती महीनों में देखा जाता है. चीन सहित पड़ोसी देश ने निगरानी रखी है. WHO जल्दी ही रिपोर्ट हमसे साझा करेगा. भारत में किसी भी रेस्पिरेटरी समस्या की वृद्धि नहीं देखी गई है. देश का हेल्थ सिस्टम किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग इन सब पर नजर रखेगा.”
उन्होंने कहा, ”हालिया रिपोर्टों के आधार पर चीन में HMPV के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में भी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”
‘चिंता की नहीं कोई बात, बारीकी से कर रहे निगरानी’
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध श्वसन विषाणुओं (Respiratory Pathogens) के लिए देश के आंकड़ों की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों (Common Respiratory Viral Pathogens) में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. स्थिति की समीक्षा करने के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई थी. देश की स्वास्थ्य प्रणाली और निगरानी नेटवर्क सतर्क रहते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है. चिंता की कोई बात नहीं है. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.”
In an announcement as we speak, Union Health Minister, Shri @JPNadda has assured that there isn’t any trigger for any concern relating to #HMPV instances.
He acknowledged that that the virus was already recognized in 2001 and isn’t new. The virus is claimed to unfold primarily throughout winter and early spring.… pic.twitter.com/ypIvcYkSLz
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 6, 2025
भारत में HMPV संक्रमण के कितने मामले आए सामने?
बेंगलुरु में HMPV के दो मामले सामने आए हैं. जबकि एक मामला गुजरात से सामने आया है. कर्नाटक के दोनों मामले में एक 3 महीने का बच्चा और एक 8 महीने का एक बच्चा है. 3 महीने के बच्चे को डॉक्टरों ने ठीक कर घर भेज दिया है जबकि 8 महीने के बच्चे का इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहा है. वहीं गुजरात में HMPV वायरस के संक्रमण का एक मामला सामने आया है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि इस वायरस का संक्रमण दो महीने के एक बच्चे में मिला है, जो राजस्थान के डुंगरपुर से सारवार आया था.
ये भी पढ़ें:
‘पाकिस्तानी गैंग ने किया बच्चियों का रेप, नहीं किया बचाव’, एलन मस्क के आरोप पर जानें क्या बोले स्टार्मर