आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार (3 अप्रैल) को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. उन्होंने सुनीता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
संजय सिंह ने मंच से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर मोहाली का कोई दरोगा जांच का समन लेकर पीएम मोदी या अमित शाह के घर पहुंचेंगे तो वो क्या करेंगे?
AAP के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही का जो मुकाबला कर रहे हैं, उन सभी को बधाई और नमन. उन्होंने कहा कि देश के तानाशाह तक अगर मेरी आवाज पहुंच रही है तो मैं कहूंगा. हम आंदोलन से पैदा हुए लोग हैं. हम किसी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ”जो लोग देश के लिS काम कर रहे हैं, ये उनको खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे नेताओं को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे घरों पर छापेमारी कर रहे हैं. तानाशाही मचा रखी है. 6 महीने जेल में रहकर आया हूं. मोदी जी कान खोल के सुन लो, AAP का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है.”