Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. कुकी विद्रोही घाटी के कांगपोकपी शहर में दाखिल हो चुके हैं. शहर में डीसी ऑफिस पर भी हमला हुआ है. इसके अलावा कांगपोकपी के एसपी भी घायल हो गए हैं. राज्य 3 मई 2023 से हिंसा की आग में लगातार जल रहा है.
सीएम ने मांगी थी हिंसा के लिए माफी
मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने 31 दिसंबर 2024 को माफी मांगी थी. उन्होंने साल 2024 को दुर्भाग्य से भरा बताया था. सीएम बीरेन सिंह ने कहा था कि वह अब तक की हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगते हैं.