West Bengal Crime: पश्चिम बंगाल के परगना के मध्यमग्राम में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर आरोपी के घर और उसके रिश्तेदार की दुकान में गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ की. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा स्थानीय टीएमसी पंचायत सदस्य के घर पर भी हमला किया गया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत सदस्य के पति ने बिचौलिए की भूमिका निभाने की कोशिश की थी.