<p>दुनिया के कई हिस्से इन दिनों बाढ़-बारिश की चपेट में हैं… वैसे तो ये बाढ़-बारिश कुदरती है…लेकिन जब कुदरत के सिस्टम में उथल-पुथल पैदा होती है…तो विनाश के दरवाजे कैसे खुल जाते हैं… आज इसे समझने की जरूरत है… आसमान से बेहिसाब बरसात ने एक बार फिर अल-नीनो का चैप्टर खोल दिया है… ये सोचने और समझने पर मजबूर कर दिया है कि देश के अंदर जो प्राकृतिक बदलाव हो रहा…क्या इसके पीछे अल-नीनो का हाथ है?</p>