Datta Samant Murder Case: मुंबई की एक सीबीआई कोर्ट ने श्रमिक नेता दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को शुक्रवार (28 जुलाई) को रिहा कर दिया. विशेष सीबीआई जस्टिस ए.एम. पाटिल ने “प्रमाणिक सबूत की कमी” के कारण छोटा राजन को सभी आरोपों से बरी किया है.
अभियोग पक्ष के मुताबिक़, 16 जनवरी, 1997 को डॉ. सामंत पवई से घाटकोपर के पंतनगर जा रहे थे जब पद्मावती रोड पर नरेश जनरल स्टोर के पास उन पर जानलेवा हमला हुआ.