PM Modi At ISRO: PM मोदी ने ऐलान किया है कि चांद पर जहां भारत का मून लैंडर उतरा है उस प्वाइंट को ‘शिव शक्ति’ नाम से जाएगा. दो देशों के दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी सीधे बेंगलूरू एयरपोर्ट पर उतरे. उसके बाद वह वैज्ञानिकों से मिलने इसरो परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने इसका ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, कोई भी सफलता आखिरी नहीं होती है इसलिए जहां पर हमारे चंद्रयान-2 के पदचिन्ह पड़े थे उस स्थान को आज से तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा.