India On China Standard Map: चीन के स्टैंडर्ड मैप को लेकर मंगलवार (29 अगस्त) को भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने इस पर डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से विरोध जताया है.
बागची ने कहा, ”हमने चीन के तथाकथित स्टैंडर्ड मैप पर चीनी पक्ष के साथ डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से के माध्यम से एक मजबूत विरोध दर्ज कराया है, जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है. हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है. ऐसे कदम केवल चीनी पक्ष के सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाएंगे.”