Sandeep Ghosh: आरजी कर हॉस्पिटल की वित्तीय अनियमितता के मामले में ईसीआईआर दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हावड़ा के सांकराइल और कोलकाता के बेलेघाटा में छापेमारी शुरू की. ईडी ने आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर भी छापेमारी शुरू कर दी है.
बता दें कि वित्तीय अनियमितता में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में घोष का सुरक्षाकर्मी अफसर अली (44) और अस्पताल के विक्रेता बिप्लव सिंघा (52) और सुमन हजारा (46) थे. ये लोग अस्पताल को सामग्री की आपूर्ति किया करते थे.