PM Narendra Modi Nomination Schedule: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने की तारीख सामने आ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई 2024 को नामांकन करेंगे. इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रविवार (12 मई 2024) को जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम सबसे पहले 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वह शाम 5 बजे एक रोड शो करेंगे. इस दौरान वह लोगों से बीजेपी के लिए वोट डालने की अपील भी करेंगे.
ऐसा रहेगा 14 मई का कार्यक्रम
- पीएम नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल के कार्यक्रम शेड्यूल पर नजर डालें तो वह सुबह 10:15 बजे काल भैरव मंदिर में सबसे पहले पूजा और दर्शन करेंगे.
- पूजा पाठ करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:45 बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
- इसके बाद सुबह 11:40 बजे वह अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे.
- दोपहर 12:15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.
- इसके बाद पीएम वाराणसी से झारखंड रवाना होंगे. वहां वह दोपहर 3:15 बजे- कोडरमा में एक रैली को संबोधित करेंगे.
1 जून को 7वें चरण में होगा मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए साच चरणों में मतदान होना है. इसमें से तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है. 13 मई को फोर्थ फेज के लिए वोट डाले जाएंगे. वाराणसी लोकसभा सीट के लिए सबसे आखिरी चरण यानी 7वें फेज में मतदान होगा. 7वें फेज की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. बीजेपी की तरफ से वाराणसी सीट पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ताल ठोक रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से यहां उनके प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में उतरे हैं.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: ‘मुसलमानों की बढ़ रही आबादी, फिर वो असुरक्षित कैसे’, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के सवाल पर बोले अनुराग ठाकुर