HMPV In India: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) चीन में भयानक रूप ले चुका है. देश में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है. भारत में भी इसके मामले सामने आए गए हैं. अब तक भारत में कर्नाटक से दो और गुजरात से एक मामला सामने आया था, लेकिन सोमवार (6 जनवरी, 2024) को एचएमपीवी के और दो नए मामले चेन्नई से सामने आए हैं. ऐसे में देशभर में अब HMPV के कुल पांच मामले हो गए हैं.
तमिलनाडु के चेन्नई शहर के दो अलग अलग अस्पतालों में ये मामले सामने आए हैं. फिलहाल इन मामलों को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एचएमपीवी की जांच के लिए उठाए जाने वाले कदमों और इसके संक्रमण को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की है.
HMPV को लेकर क्या बोले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री?
HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने लोगों को आश्वस्त किया है कि कुछ राज्यों में HMPV के कुछ मामले सामने आए हैं. बावजूद इसके वायरस को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. एहतियात के तौर पर पूरे राजस्थान में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि गुजरात के अहमदाबाद में जो बच्चा भर्ती है, वह राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला बच्चा है, जिसे फिलहाल अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है
कर्नाटक और गुजरात से आए तीन मामले
तमिलनाडु में सामने आए मामलों के पहले कर्नाटक से दो और गुजरात से एक मामला सामने आया था. इन तीनों मामलों में संक्रमित शिशु ही हैं. कर्नाटक के जिन दो शिशुओं को संक्रमण हुआ है, उनमें से एक तीन महीने की नवजात है. दूसरा मामला 8 महीने के शिशु का है. इन दोनों को ही ब्रोन्कोपमोनिया की हिस्ट्री के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं तीसरा मामला गुजरात से था, जिसमें बच्ची 2 महीने की है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- हाई अलर्ट पर अस्पताल, फ्लू के मामलों को तुरंत करें रिपोर्ट! दिल्ली से कर्नाटक तक HMPV वायरस को लेकर एडवायजरी जारी