पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच इजरायल और ईरान संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. इल्तिजा मुफ्ती ने मौजूदा स्थिति और संयुक्त राष्ट्र पर सवाल उठाते हुए कहा, पिछले एक साल से कमजोर संयुक्त राष्ट्र और तथाकथित इस्लामिक देशों ने गाजा में इजरायली नरसंहार पर अपनी पीठ थपथपाई हुई है. ईरान बेशक अब युद्ध के जाल में फंसता दिख रहा है, लेकिन कम से कम वही अकेला ऐसा है जो उत्पीड़ितों की रक्षा के लिए लड़ रहा है. अल्लाह तआला फिलिस्तीन के लोगों की रक्षा करें.