Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाले तेल का इस्तेमाल को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसे लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने तिरूपति मंदिर में लड्डू के मुद्दे को लेकर बड़ी बात कही है. मुखपत्र में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर से 1 लाख लड्डू अयोध्या भी भेजे गए थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 1 लाख लड्डू तिरुपति मंदिर से भेजे गए थे. इन लड्डुओं को अयोध्या में भक्तों के बीच बांट दिया गया था. जांच में ये बात भी सामने आई है कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में बीफ, सुअर की चर्बी और मछली का तेल मिलाया गया था. यह सब आंध्र प्रदेश की तत्कालीन जगनमोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में हुआ था.