Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला किया.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का बिजली का बिल जीरो हो, इसके लिए प्रधानमंत्री सौर्य ऊर्जा कार्यक्रम के तहत आपके घर को छत में सौर ऊर्जा लगाई जाएगी, जिससे आपके घर का बिल जीरो हो जाएगा. दस साल में जो हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत आगे जाना है. मोदी मौज करने के लिए नही, मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. 10 साल में जो विकास हुआ है वो तो केवल ट्रेलर है. अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
कांग्रेस ने टुकड़े करने वाले को टिकट दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस ने टुकड़े करने वाले को टिकट दे दिया है. कांग्रेस ने विपिन रावत का अपमान किया था. इनसे देशभक्ति की बात गले नहीं उतरती, कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में इतना धंस गई है कि देश के लिए सोच ही नहीं सकती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर सियासी वार करते हुए कहा कि विपक्ष वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या हो गए, आग लगाने की बात करने लगे. ऐसे लोगों को चुनचुन कर साफ कर दो. इस बार इनको मैदान में मत रहने दो. कांग्रेस के बड़े नेता ने दक्षिण भारत को अलग करने की बात कही. आप बताइये देश के टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नही.
‘देवभूमि का आशीर्वाद मेरी शक्ति है’
रुद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता मोदी-मोदी के नारे लगा रही है. देवभूमि का आशीर्वाद मेरी शक्ति है. जब भी उत्तराखंड की धरती पर आता हूं, मुझे बड़ा सुकून मिलता है. हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है उत्तराखंड को आगे लेकर जाना है. मैं देव भूमि के ध्यान से ही धन्य हो जाता हूं, ये सौभाग्य मेरा मै तुमको शीश नवाता हूं.
ये भी पढ़ें
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में कानून-व्यवस्था है चुस्त-दुरूस्त, अपराधी और माफिया हैं पस्त- पीलीभीत में सीएम योगी आदित्यनाथ