Mukhtar Ansari Prayer: सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अपने दिवंगत पिता के लिए होने वाले प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दे दी. 10 से 12 जून तक अब्बास को कासगंज जेल से लाकर गाजीपुर जेल में रखा जाएगा.
जेल से उसे तीन दिन तक पुलिस हिरासत में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अपने घर जाने दिया जाएगा. फिर 13 जून को उसे वापस कासगंज जेल लाया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि जेल से बाहर रहने के दौरान अब्बास न कोई भाषण देगा और न मीडिया से बात करेगा.
दरअसल इसी साल 28 मार्च को दिल के दौरे से जान गंवाने वाले मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में दफन किया गया था. कई संगीन आपराधिक मुकदमों में आरोपी अब्बास कासगंज जेल में बंद है.