Latest Weather News: आमतौर पर अक्टूबर से गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस साल इस महीने ने खास रिकॉर्ड बनाया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार (1 नवंबर 2024) को बताया कि यह अक्टूबर देश में अब तक का सबसे गर्म महीना रहा. इससे पहले 1951 में अक्टूबर में सबसे ज्यादा गर्मी रही थी.
मध्य भारत (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से) अक्टूबर के औसत तापमान चार्ट में सबसे आगे रहा, जो रिकॉर्ड के अनुसार सबसे गर्म रहा, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें दिल्ली-एनसीआर शामिल है, ने 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म महीना होने का रिकॉर्ड बनाया.