स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 12 Aug 2019 01:37 AM IST
भारत/वेस्टइंडीज – फोटो : अमर उजाला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वन-डे रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। भारत के 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए
वेस्टइंडीज ने खबर लिखे जाने तक 14 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। शिमरोन हेटमायर 4* और एविन लुईस 37* क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि बारिश की वजह से कुछ देर तक खेल बाधिक रहा। इसके बाद मैच के ओवरों में कटौती की गई। अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 46 ओवर्स में 270 रन का लक्ष्य मिला है।
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरआत अच्छी रही, लेकिन 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल (11) के रूप में पहा झटका लगा। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कप पवेलियन भेजा। पहले विकेट के लिए गेल और एविन लुईस के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 12.2 ओवर में खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। खलील ने शाई होप (5) को बोल्ड कर दिया। जब विंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन था, तभी बारिश शुरू हो गई। इसके बाद खेल कुछ देर तक रुका रहा।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट के 120 और श्रेयस अय्यर के 71 रनों की मदद से वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट ने सबसे अधिक 120 रन बनाए तो वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
एक समय 300 रन की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम विराट और श्रेयस के आउट होते ही लड़खड़ा गई। भारत ने अपने आखिरी के चार विकेट मात्र 50 रन के अंदर गंवा दिए।
विराट का 42वां शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शेल्डन कॉट्रेल की अंदर आती गेंद धवन के पैड से टकराई। हालांकि अंपायर ने नॉटआउट दिया लेकिन वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया और उसमें धवन को आउट दिया गया। धवन ने आउट होने से पहले तीन गेंदों में दो रन बनाए।
धवन के आउट होने के बाद रोहित और विराट ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। लेकिन 16वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा जब चेज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा ने पूरन को कैच दे दिया। आउट होने से पहले रोहित ने 34 गेंदों में 18 रन बनाए।
रोहित के जाने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शुरू में अच्छे शॉट्स खेले लेकिन एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेथवेट को शॉट मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले पंत ने 35 गेंदों में 20 रन बनाए।
प्लेइंग XI इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थामस और केमार रोच।
विज्ञापन
विज्ञापन
Related