
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से ब्रेक लेकर इन दिनों सेना के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। धोनी की ट्रेनिंग आज यानि 15 अगस्त को पूरी हो रही है। 31 जुलाई को सेना की ट्रेनिंग के लिए कश्मीर पहुंचे धोनी फिलहाल लद्दाख में हैं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वह तिरंगा फहराने वाले हैं। स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले धोनी लेह के आर्मी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों के साथ काफी समय बिताया।