
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 12 Aug 2019 12:34 AM IST
समिया इमाद फारुकी – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
GOLD Medalists!
🇮🇳 junior shuttlers picked 3🥇
Edvin Joy/Shruti Mishra bt Brandon Zhi/Abbygael Harris 21-14;21-17.
Tanisha Crasto/Aditi Bhatt bt Bengisu Ercetin/ Zehra Erdfm 21-15;18-21;21-18.
Samiya Imad Faruqui bt Anastasiia Shapovalova(2) 9-21;21-12,22-20
Kudos👏 pic.twitter.com/NbguQ5aN16
— BAI Media (@BAI_Media) August 11, 2019
समिया फाइनल में रूस की अनास्तासिया शापोवालोवा को 9-21,21-12,22-20 से हराकर चैंपियन बनी। मिश्रित युगल में इडविन जॉय और श्रुति मिश्रा की जोड़ी ने ब्रिटेन के ब्रेंडन झही हाओ और एबगेल हैरिस की जोड़ी को 21-14,21-17 से और महिला युगल में तनीषा और अदिति भट्ट की जोड़ी ने तुर्की की बेंगीसू और जेहरा की जोड़ी को 21-15,18-21,21-18 से हराकर पीला तमगा जीता।
पुरुष युगल में इशान भट्टनागर और विष्णुवर्धन की जोड़ी को फाइनल में हारकर रजत से संतोष करना पड़ा। मालविका बसंद और मेरबा को कांसा मिला।