
ख़बर सुनें
सीतारमण ने ट्वीट किया, हम ग्राहकों की चिंताओं को भली-भांति समझते हैं। मेरी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से बात हुई, उन्होंने बैंक ग्राहकों की पूरी मदद का आश्वासन दिया है। वित्त मंत्रालय भी नजर रखेगा कि ग्राहकों को गंभीरता से सुना जाए और मदद मिले। हालांकि इससे पहले वित्तमंत्री ने कहा था, पीएमसी मामले से वित्त मंत्रालय का लेना देना नहीं है क्योंकि आरबीआई इन मामलों का नियामक है।
पीएम के समक्ष उठाएंगे मुद्दा: फडणवीस
सीएम ने कहा, आचार संहिता के कारण मैं आश्वासन नहीं दे सकता लेकिन 13 अक्तूबर को पीएम से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा जरूर करूंगा। उन्होंने बताया कि पीएमसी बैंक घोटाले के जरूर बिंदुओं को उन्होंने पहले ही रेखांकित कर लिया है ताकि पीएम से मुलाकात में उस पर चर्चा हो सके। गौरतलब है कि पिछले महीने ही सामने आये मामले में पीएमसी बैंक से करीब 4500 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है।