
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Thu, 15 Aug 2019 07:33 PM IST
ख़बर सुनें
इस समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं और माहौल भारत माता के जयकारों के साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उल्लास से सराबोर है। कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इस बार के समारोह में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत सरकार के जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लिए जाने के कदम के विरोध में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर विरोध स्वरूप ‘काला दिवस’ मनाया। विरोध के प्रतीक के तौर पर देश भर में छतों और गाड़ियों पर काले झंडे लगाए गए।
इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के कदम के विरोध में बुधवार को अपने स्वतंत्रता दिवस को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के तौर पर मनाया था।